Tranding

Date & Time
, |

ADS 500/50

अंकिता हत्याकांड पर फिर सियासी तूफान, सीबीआई जांच को बताया ‘आधी-अधूरी’

देहरादून, 23 जनवरी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड में की गई सीबीआई जांच की घोषणा का हश्र भी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की घोषणा जैसा ही होता दिखाई दे रहा है।

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में सैन्य वाहन दुर्घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में जनता के आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आनन-फानन में सीबीआई जांच की आधी-अधूरी घोषणा तो कर दी, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि सीबीआई ने इस मामले में कोई संज्ञान लिया है या नहीं। उन्होंने कहा कि इसी तरह पेपर लीक मामले में भी सीबीआई जांच की घोषणा हुई थी, लेकिन ज़मीनी स्तर पर स्थिति आज तक साफ नहीं हो सकी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच को लेकर राज्य सरकार की नीयत शुरू से ही साफ नहीं रही है और सरकार पहले दिन से मामले में लीपापोती करती आ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अंकिता को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस एक बार फिर आंदोलन शुरू करेगी।

गणेश गोदियाल ने काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक न तो जांच पूरी हुई है और न ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले को दबाने के लिए कुछ पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया, जो न्याय नहीं बल्कि लीपापोती है।

एक अन्य बयान में उन्होंने भाजपा पर आंतरिक गुटबाज़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के बीच आपसी खींचतान अब सार्वजनिक रूप से सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने घर के हालात देखने चाहिए।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा अपने बैनर और पोस्टरों में किसकी फोटो लगाए यह उसका अधिकार है, लेकिन कुछ नेताओं की तस्वीरों का अचानक गायब होना यह संकेत देता है कि भाजपा भी अंकिता भंडारी मामले को लेकर दबाव में है।

पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, सोशल मीडिया प्रभारी अभिनव थापर सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADS Image

Scroll to Top