Tranding

Date & Time
, |

ADS 500/50

‘लखपति दीदी’ संतोषी सोलंकी करेंगी 77वीं गणतंत्र दिवस परेड में प्रदेश का प्रतिनिधित्व

देहरादून | 22 जनवरी 2026 (सू.वि.)
देहरादून जनपद के सहसपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत शंकरपुर निवासी संतोषी सोलंकी ने सीमित संसाधनों के बावजूद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से जुड़कर आत्मनिर्भरता की एक प्रेरणादायी मिसाल कायम की है। आज वे एक सफल उद्यमी के साथ-साथ ‘लखपति दीदी’ के रूप में पहचान बना चुकी हैं और 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित 77वीं गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों, स्टार्टअप उद्यमियों एवं सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य से देहरादून जनपद की संतोषी सोलंकी का चयन ‘लखपति दीदी’ के रूप में किया गया है, जो राष्ट्रीय मंच पर अपनी सफलता की कहानी साझा करेंगी।

संतोषी सोलंकी न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा का सशक्त माध्यम भी बन चुकी हैं। अब तक वे अपने गांव एवं आसपास की 250 से अधिक महिलाओं को विभिन्न उद्यमों से जुड़ने के लिए प्रेरित कर चुकी हैं।

वर्ष 2018 में संतोषी सोलंकी ने सेलाकुई में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़कर प्रिंटिंग प्रेस व्यवसाय की शुरुआत की। एकता स्वयं सहायता समूह की सदस्य रहते हुए उन्होंने आस्था क्लस्टर लेवल फेडरेशन के माध्यम से सीसीएल, सीईएफ एवं सीसी से वित्तीय सहयोग और प्रशिक्षण प्राप्त किया। आज वे सोलंकी प्रिंटिंग प्रेस का सफल संचालन कर रही हैं।

सोलंकी प्रिंटिंग प्रेस के माध्यम से बैनर, पोस्टर, विजिटिंग कार्ड, सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री सहित विभिन्न प्रकार के प्रिंटिंग कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में उनके व्यवसाय का 60 लाख रुपये से अधिक का टर्नओवर है, जबकि वार्षिक लाभ लगभग 18 लाख रुपये तक पहुंच चुका है। इस उद्यम से उन्होंने चार स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान कर उन्हें भी आत्मनिर्भर बनाया है।

संतोषी सोलंकी ने बताया कि फ्लेक्स मशीन की शुरुआत के बाद उन्हें बड़ी कंपनियों से भी नियमित ऑर्डर मिलने लगे हैं। टपरवेयर प्लास्टिक कंपनी, इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड, हैब फार्मा और हिमालयन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां उनकी प्रिंटिंग प्रेस से पैकेजिंग और प्रचार सामग्री के ऑर्डर दे रही हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और कार्यक्षेत्र दोनों लगातार बढ़ रहे हैं।

बयान

जिला मिशन प्रबंधक श्रीमती सोनम गुप्ता ने बताया कि एनआरएलएम से जुड़कर जनपद की कई महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। सहसपुर ब्लॉक की संतोषी सोलंकी प्रिंटिंग व्यवसाय के माध्यम से लखपति दीदी बनी हैं और 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग कर प्रदेश की उपलब्धियों को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेंगी।

मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह ने कहा कि एनआरएलएम के माध्यम से जनपद में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश से संतोषी सोलंकी का चयन उनके उत्कृष्ट कार्य का प्रमाण है।

आज संतोषी सोलंकी की पहचान केवल एक सफल उद्यमी के रूप में नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत और ग्रामीण विकास की सशक्त प्रतीक के रूप में उभरकर सामने आई है। उनका यह सफर अनेक महिलाओं के लिए नई राह और नया विश्वास पैदा कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADS Image

Scroll to Top