Tranding

Date & Time
, |

ADS 500/50

चुनाव पारदर्शिता के लिए बीएलओ का प्रशिक्षण शुरू

भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित भारत लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन अंतर्राष्ट्रीय संस्थान—IIIDEM में बूथ लेवल ऑफिसर और बीएलओ सुपरवाइज़रों के 13वें बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया। इस बैच में कुल 379 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश से 111, मध्य प्रदेश से 128, नागालैंड से 67, मेघालय से 66 और चंडीगढ़ से 7 अधिकारी हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, मतदाता पंजीकरण नियम 1960, निर्वाचन संचालन नियम 1961 और आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कानून से अधिक पारदर्शी कुछ नहीं होता, और भारत में चुनाव पूरी तरह कानून के तहत संचालित होते हैं। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रथम और द्वितीय अपील की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जाएगा। पहली अपील ज़िलाधिकारी के पास और दूसरी अपील राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास की जाती है। बीएलओ और सुपरवाइज़रों को मतदाताओं को भी इन कानूनी अधिकारों की जानकारी देने को कहा गया है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आईटी टूल्स, ईवीएम, वीवीपैट और मॉक पोल का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीनों में आयोग 5,000 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षण दे चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADS Image

Scroll to Top