Tranding

Date & Time
, |

ADS 500/50

डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण को मिलेगा तकनीकी बल, नगर निगम देहरादून ने चालकों को बांटे मोबाइल फोन

देहरादून-नगर निगम देहरादून ने स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक तकनीकी, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक अहम पहल की है। निगम द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहनों के चालकों को मोबाइल फोन वितरित किए गए हैं, जिससे सेवा की निगरानी, पारस्परिक संवाद और समस्या समाधान में तेजी लाई जा सके।

इस अवसर पर महापौर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल (आईएएस) की उपस्थिति में नगर निगम परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अमित भंडारी (वार्ड 56), रमेश चंद्र गौर (वार्ड 73), महेन्द्र सिंह रावत (वार्ड 50) सहित सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

योजना के तहत प्रत्येक कूड़ा संग्रहण वाहन को एक मोबाइल फोन प्रदान किया जा रहा है, जिससे वाहन चालक नागरिकों, वार्ड पार्षदों और निगम अधिकारियों से सीधा संपर्क स्थापित कर सकें। इससे न केवल शिकायतों का त्वरित समाधान संभव होगा, बल्कि निगम की सेवा इकाइयों और जनता के बीच संवाद भी बेहतर होगा।

योजना के प्रथम चरण में आज 40 मोबाइल फोन वितरित किए गए हैं, जिनसे 25 वार्डों की गाड़ियाँ लाभान्वित हुई हैं। यह वितरण नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों से किया गया है। आगामी चरणों में कुल 234 मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे, जिससे निगम के 100 वार्डों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।

नगर आयुक्त ने बताया कि इस नवाचार का उद्देश्य स्वच्छता तंत्र को प्रभावी, सक्रिय और तकनीक-समर्थ बनाना है, ताकि देहरादून को एक स्वच्छ और स्मार्ट शहर के रूप में आगे बढ़ाया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADS Image

Scroll to Top