Tranding

Date & Time
, |

ADS 500/50

एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी गिरोह पर शिकंजा, एक और अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में भूमि धोखाधड़ी के मामलों में दून पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कोतवाली रायवाला पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी के एक मामले में संलिप्त एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

लाखों की धोखाधड़ी का मामला

दिनांक 12 जून 2025 को वादी श्री प्रताप सिंह, निवासी प्रतीतनगर, थाना रायवाला ने कोतवाली रायवाला में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि
दिनेश सिंह पडियार एवं उसके अन्य साथियों ने रायवाला क्षेत्र में टिहरी विस्थापितों हेतु आवंटित भूमि को बेचने का झांसा देकर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से ₹38,25,000/- (अड़तीस लाख पच्चीस हजार रुपये) की धोखाधड़ी की।

तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में मु0अ0सं0–102/2025, धारा 420 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मुख्य अभियुक्त पहले ही जेल भेजा जा चुका

प्रकरण में नामजद मुख्य अभियुक्त दिनेश सिंह पडियार को पुलिस द्वारा 24 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

जांच में सामने आया दूसरा अभियुक्त

गहन विवेचना के दौरान मामले में दिनेश प्रसाद बिजल्वाण की संलिप्तता सामने आई। पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए लगातार दबिशें दीं।

इसी क्रम में 19 जनवरी 2026 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहकमपुर विकास कॉलोनी क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

नाम: दिनेश प्रसाद बिजल्वाण
पिता का नाम: प्रेम लाल बिजल्वाण
उम्र: 43 वर्ष
निवास: माजरी माफी, मोहकमपुर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
मूल निवासी: ग्राम बमणगांव, तहसील नरेंद्रनगर, जिला टिहरी गढ़वाल

अभियुक्त को धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120-बी IPC के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में कबूला जुर्म

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने मुख्य अभियुक्त के साथ मिलकर फर्जी कागजात व अनुबंध पत्र तैयार कराने में सहयोग किया और कमीशन के लालच में गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उ0नि0 कुशाल सिंह रावत

  • का0 नंदकिशोर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADS Image

Scroll to Top