Tranding

Date & Time
, |

ADS 500/50

Blinkit डिलीवरी बॉय 24 घंटे में सलाखों के पीछे, रायपुर चेन स्नेचिंग का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून | रायपुर | 25 जनवरी 2026

रायपुर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। अभियुक्त के कब्जे से छीना गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25/01/2026 को वादी गणेश दत्त बहुगुणा निवासी नथुवावाला ढांग, रायपुर द्वारा थाना रायपुर में लिखित तहरीर दी गई कि उनकी माताजी श्रीमती कुन्ती देवी प्रातः समय पैदल अपने रिश्तेदारों के यहां खैरी खादर जा रही थीं। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने शिव मंदिर ढांग से नीचे जाने वाले रास्ते पर अचानक झपट्टा मारकर उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से फरार हो गया।

तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस गंभीर घटना को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मैनुअल पुलिसिंग की गई।

पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप 24 घंटे के भीतर अभियुक्त सचिन को बद्रीश कॉलोनी के पास जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से घटना में छीना गया मंगलसूत्र बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह रिंग रोड स्थित ब्लिंकिट एजेंसी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत है। अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए उसने कई लोगों से उधार लिया था। कर्ज चुकाने और जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसने चेन स्नेचिंग की योजना बनाई और डिलीवरी के दौरान अकेली जाने वाली महिलाओं की रैकी करने लगा।

अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 25 जनवरी की सुबह काम पर जाते समय नथुवावाला ढांग क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला अकेली जाती दिखाई दी, जिस पर उसने मौका देखकर मंगलसूत्र छीन लिया। वह मंगलसूत्र बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

नाम: सचिन पुत्र सर्वेश कुमार
निवासी: ग्राम रसूलपुरकला, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)
हाल पता: जोगीवाला, रिंग रोड, देहरादून
उम्र: 30 वर्ष

बरामदगी

  • छीना गया मंगलसूत्र (अनुमानित कीमत ₹1,50,000)

गिरफ्तारी टीम

  1. उ0नि0 सुनील नेगी – चौकी प्रभारी बालावाला

  2. हे0कां0 दीप प्रकाश

  3. कां0 प्रेम पंवार

  4. कां0 मुकेश कनाडाई

  5. कां0 किशन पाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADS Image

Scroll to Top