Tranding

Date & Time
, |

ADS 500/50

पुलिस ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के किए पुख्ता इंतजाम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 जून यानी आज से 21 जून तक देहरादून के दौरे पर रहेंगी। उनके दौरे को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग हो चुकी है। वहीं, तीन दिवसीय दौरे के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए 19 से 21 जून तक के लिए विशेष रूट प्लान और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार 19 जून को ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहन भानियावाला व रानीपोखरी-भोगपुर होते हुए थानों, 6 नंबर पुलिया, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग और सर्वे चौक के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे। ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले वाहन थानों, आईटी पार्क, साईं मंदिर के रास्ते भेजे जाएंगे। हरिद्वार से देहरादून आने वाले वाहन भानियावाला फ्लाईओवर, डोईवाला चौक, दूधली मार्ग व कारगी चौक होते हुए शहर में दाखिल होंगे। हरिद्वार से मसूरी जाने वाले वाहन डोईवाला-कारगी चौक-आईएसबीटी-शिमला बाईपास-जीएमएस रोड-कैंट-अनारवाला मार्ग से भेजे जाएंगे। जबकि मसूरी से हरिद्वार-ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहन ओल्ड मसूरी रोड, आईटी पार्क, थानों रोड होते हुए रवाना किए जाएंगे। डायवर्जन दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रहेगा। दौरे के दूसरे दिन 20 जून को ईसी रोड-घंटाघर-दिलाराम चौक से मसूरी जाने वाले वाहन सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, कैनाल रोड, काठ बंगला पुल होते हुए साईं मंदिर के रास्ते भेजे जाएंगे। मसूरी से लौटने वाले वाहन कुठाल गेट, ओल्ड मसूरी रोड, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसके लिए डायवर्जन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। वहीं, दौरे के तीसरे दिन 21 जून को ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहन भानियावाला-थानो-सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के रास्ते शहर में आएंगे। हरिद्वार से देहरादून व मसूरी जाने वाले वाहनों को दूधली मार्ग, आईएसबीटी, जीएमए, रोड, अनारवाला होकर आगे भेजा जाएगा। जबकि, देहरादून से ऋषिकेश-हरिद्वार जाने वाले वाहन कारगी चौक, डोईवाला चौक, लालतप्पड़ से गुजरेंगे। वहीं, मसूरी से हरिद्वार-ऋषिकेश जाने वाले वाहन थानों रोड होते हुए 6 नंबर पुलिया और सहस्त्रधारा से होकर रवाना किए जाएंगे। इन वाहनों के लिए डायवर्जन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। देहरादून के वरिष्ठ पुलिय अधीक्षक अजय सिंह ने जनता से अपील की है कि निर्धारित रूट और ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करें और अधिक से अधिक दोपहिया व पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADS Image

Scroll to Top