Tranding

Date & Time
, |

ADS 500/50

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि चिनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। यह 1,315 मीटर लंबा है। इसे भूकंप और हवा की स्थिति का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ब्रिज दो पहाड़ों के बीच बना है, जहां तेज हवाओं की वजह से विंड टनल फिनोमेना देखा जाता है। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए, ब्रिज को 260 किलोमीटर प्रति घंटा की हवा की गति का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं पीएम मोदी ने चिनाब पुल के साथ ही अंजी पुल भी राष्ट्र को समर्पित किया। अंजी पुल भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है। इस दौरान वह राज्य को 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहें हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेंन कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों से यात्रा करने में सिर्फ तीन घंटे लगेंगे। मौजूदा यात्रा समय में दो से तीन घंटे की कमी आएगी। इन परियोजनाओं में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक प्रमुख है। यह परियोजना कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच हर मौसम में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित करती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। कुछ का उद्घाटन भी करेंगे। वो श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी, ने कहा है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश अब रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है। श्री मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के कटरा से चि‍नाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। चिनाब पुल विश्वा का सबसे ऊँचा आर्च पुल है। वहीं, अंजी पुल भारत का पहला केबल-आधारित रेल पुल है। दोनों पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक – USBRL {यूएसबीआरएल} – का हिस्सा हैं। श्री मोदी ने 46 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम भारत की एकता और इच्छाशक्ति का एक बड़ा उत्सव है। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर दौरे के हिस्से के रूप में श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्टेशन का दौरा करने के बाद श्री माता वैष्णोंं देवी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ऐक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADS Image

Scroll to Top